शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2014

ज्योतिष एक विशुद्ध विज्ञान है-

मित्रों, ज्योतिष को विज्ञान कहने पर अक्सर तार्किकों और ज्योतिषियों में बहस होती है। मेरे देखे ज्योतिष एक विशुद्ध विज्ञान है लेकिन उस रूप में नहीं जिस रूप में तथाकथित ज्योतिष इसे सिद्ध करने की असफ़ल कोशिश करते हैं। ज्योतिष को उसके व्यवहारिक रूप में समझना अति-आवश्यक है तभी हम इसके वैज्ञानिक पक्ष को भलीभांति समझ पाएंगे। इस बावत कई वैज्ञानिकों एवं विद्वानों पूर्व में कई अनुसंधान कर निष्कर्ष निकाले हैं जो यह सिद्ध करते हैं कि ज्योतिष एक विज्ञान है। हम ऐसे ही कुछ निष्कर्ष यहां प्रस्तुत कर रहे हैं।

१-प्रसिद्ध चिकित्सा शास्त्री पैरासिलीसस ने अपने अनुसंधानों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि कोई व्यक्ति तब बीमार पड़ता है जब उसके वर्तमान नक्षत्र और जन्म नक्षत्र में बीच अंर्तसंबंध बिगड़ जाता है। वे अपने दवा देने से पूर्व अपने मरीजों की जन्मकुण्डली देखा करते थे। उनका कहना था कि जब तक वे ये ना जान लें कि मरीज़ किस नक्षत्र व्यवस्था में पैदा हुआ है उसका अंर्तसंगीत पकड़ना संभव नहीं और बिना अंर्तसंबध जाने वे उसकी गड़बड़ी ठीक नहीं कर सकते। पैरासिलीसस के बारे मशहूर था कि वे ऐसे मरीजों को भी ठीक कर देते थे जिन्हें बड़े से बड़े चिकित्सक भी ठीक नहीं कर पाते थे।

२- ईसा से पांच सौ वर्ष पूर्व यूनान में पाइथागोरस ने प्लेनेटरी हार्मनी (ग्रहीय अंर्तसंगीत) के बहुमूल्य सिद्धांत को जन्म दिया। पाइथागोरस का यह मानना था कि प्रत्येक ग्रह या नक्षत्र जब यात्रा करता है अंतरिक्ष में तो उसकी यात्रा से एक विशेष ध्वनि पैदा होती है। जब कोई मनुष्य जन्म लेता है तब उस जन्म के क्षण में इन नक्षत्रों व ग्रहों के बीच संगीत व्यवस्था है वह उस व्यक्ति के चित्त पर अंकित हो जाती है जो उसे जीवन पर्यंत प्रभावित करती है।

३-सन १९५० में जियाजारजी गिआरडी ने एक नए विज्ञान को जन्म दिया। जिसका नाम है-कास्मिक केमिस्ट्री; ब्रह्माण विज्ञान। इस वैज्ञानिक ने अपने प्रयोगों से इस बात को सिद्ध कर दिया कि समस्त जगत एक आर्गेनिक यूनिटी है। पूरा जगत अंर्तसंबंधित है ठीक शरीर की भांति। जिस प्रकार यदि मनुष्य शरीर के पैर के अंगूठे में चोट लगती है उस चोट के कारण पूरा शरीर प्रभावित होता है ठीक उसी प्रकार यदि ब्रह्माण में कुछ ग्रहों का परिवर्तन होता है तो उससे भी मनुष्य और प्रकृति दोनों प्रभावित होती हैं।

-ज्योतिर्विद हेमन्त रिछारिया


ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें

 
1. संक्षिप्त परामर्श (3 प्रश्नों का समाधान)-
मित्रों, आप यदि अपनी जन्मपत्रिका परीक्षण करवाना चाहते हैं तो आप ईमेल के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। जन्मपत्रिका परीक्षण के लिए आपको हमारा परामर्श शुल्क अग्रिम जमा करना होगा। परामर्श शुल्क जमा करने के उपरान्त आप अपनी जन्मदिनांक, जन्मसमय (दिन/रात्रि) एवं जन्मस्थान (तहसील/जिला/प्रदेश/देश) अपने तीन प्रश्नों की जानकारी सहित ईमेल करें। अधिकतम 3 कार्यदिवस के अन्दर आपको ईमेल के माध्यम परामर्श प्रदान कर दिया जावेगा।
(परामर्श शुल्क का भुगतान करने के लिए कृपया "भुगतान करें" पर क्लिक करें।)

परामर्श शुल्क 500 रु. मात्र - भुगतान करें

2. सम्पूर्ण परामर्श (समस्त प्रश्नों का समाधान)-
आप यदि अपनी जन्मपत्रिका परीक्षण करवाना चाहते हैं तो आप ईमेल के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। जन्मपत्रिका परीक्षण के लिए आपको हमारा परामर्श शुल्क अग्रिम जमा करना होगा। परामर्श शुल्क जमा करने के उपरान्त आप अपनी जन्मदिनांक, जन्मसमय (दिन/रात्रि) एवं जन्मस्थान (तहसील/जिला/प्रदेश/देश) अपने प्रश्नों की जानकारी सहित ईमेल करें। अधिकतम 7 कार्यदिवस के अन्दर आपको ईमेल के माध्यम परामर्श प्रदान कर दिया जावेगा।
(परामर्श शुल्क का भुगतान करने के लिए कृपया "भुगतान करें" पर क्लिक करें।)

परामर्श शुल्क 1100 रु. मात्र - भुगतान करें

3. जन्मपत्रिका निर्माण-
आप यदि अपनी जन्मपत्रिका का निर्माण करवाना चाहते हैं तो आप ईमेल के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। जन्मपत्रिका निर्माण के लिए आपको जन्मपत्रिका निर्माण शुल्क अग्रिम जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के उपरान्त आप अपनी जन्मदिनांक, जन्मसमय (दिन/रात्रि) एवं जन्मस्थान (तहसील/जिला/प्रदेश/देश) जानकारी सहित ईमेल करें। अधिकतम 15 कार्यदिवस के अन्दर आपको ईमेल के माध्यम परामर्श प्रदान कर दिया जावेगा।
(परामर्श शुल्क का भुगतान करने के लिए कृपया "भुगतान करें" पर क्लिक करें।)

जन्मपत्रिका निर्माण 2100 रु. मात्र - भुगतान करें

4. रत्न परामर्श-
आप यदि रत्न धारण करने के इच्छुक हैं और अपनी जन्मपत्रिका अनुसार अनुकूल व लाभदायक रत्न की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ईमेल के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। जन्मपत्रिका परीक्षण के लिए आपको हमारा परामर्श शुल्क अग्रिम जमा करना होगा। परामर्श शुल्क जमा करने के उपरान्त आप अपनी जन्मदिनांक, जन्मसमय (दिन/रात्रि) एवं जन्मस्थान (तहसील/जिला/प्रदेश/देश) एवं वर्तमान में धारित रत्न की जानकारी सहित ईमेल करें। अधिकतम 3 कार्यदिवस के अन्दर आपको ईमेल के माध्यम परामर्श प्रदान कर दिया जावेगा।
(परामर्श शुल्क का भुगतान करने के लिए कृपया "भुगतान करें" पर क्लिक करें।)

रत्न परामर्श शुल्क 500 रु. मात्र- भुगतान करें

5. मेलापक: कुण्डली मिलान-
आप यदि जन्मपत्रिका मिलान करवाना चाहते हैं तो आप ईमेल के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। जन्मपत्रिका मिलान के लिए आपको हमारा परामर्श शुल्क अग्रिम जमा करना होगा। परामर्श शुल्क जमा करने के उपरान्त आप दोनों जन्मपत्रिकाओं का विवरण जैसे जन्मदिनांक, जन्मसमय (दिन/रात्रि) एवं जन्मस्थान (तहसील/जिला/प्रदेश/देश) सहित ईमेल करें। अधिकतम 3 कार्यदिवस के अन्दर आपको ईमेल के माध्यम परामर्श प्रदान कर दिया जावेगा।
(परामर्श शुल्क का भुगतान करने के लिए कृपया "भुगतान करें" पर क्लिक करें।)

जन्मपत्रिका मिलान शुल्क 250 रु. मात्र- भुगतान करें

6. मुहूर्त्त पूछें-
आप यदि अपने किसी शुभकार्य जैसे विवाह, नामकरण, मुण्डन, अन्नप्राशन,गृहारम्भ,गृहप्रवेश, द्विरागमन, तिलक, व्यापार प्रारम्भ, वाहन क्रय, सम्पत्ति क्रय आदि का शुभ मुहूर्त्त प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ईमेल के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। मुहूर्त्त की जानकारी के लिए आपको हमारा परामर्श शुल्क अग्रिम जमा करना होगा। परामर्श शुल्क जमा करने के उपरान्त आप अपनी जन्मदिनांक, जन्मसमय (दिन/रात्रि) एवं जन्मस्थान (तहसील/जिला/प्रदेश/देश) एवं किस कार्य हेतु मुहूर्त्त पूछा गया है उसकी जानकारी सहित ईमेल करें। अधिकतम 3 कार्यदिवस के अन्दर आपको ईमेल के माध्यम परामर्श प्रदान कर दिया जावेगा।
(परामर्श शुल्क का भुगतान करने के लिए कृपया "भुगतान करें" पर क्लिक करें।)

मुहूर्त्त परामर्श शुल्क 151 रु. मात्र- भुगतान करें

7. व्यक्तिगत भेंट-
आप यदि मुझसे व्यक्तिगत भेंट कर या लाईव चैट (फ़ेसबुक मैसेंजर के माध्यम से) अपनी जन्मपत्रिका के विषय में चर्चा कर समाधान प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ईमेल के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। व्यक्तिगत चर्चा के लिए आपको हमारा परामर्श शुल्क अग्रिम जमा करना होगा। परामर्श शुल्क जमा करने के उपरान्त आप अपनी जन्मदिनांक, जन्मसमय (दिन/रात्रि) एवं जन्मस्थान (तहसील/जिला/प्रदेश/देश) एवं चर्चा या भेंट के लिए अनुकूल समय व दिनांक की जानकारी सहित ईमेल करें। अधिकतम 3 कार्यदिवस के अन्दर आपको ईमेल के माध्यम समय प्रदान कर दिया जावेगा। व्यक्तिगत भेंट एवं लाईव चैट (फ़ेसबुक मैसेंजर के माध्यम से) चर्चा हेतु अधिकतम 30 मिनिट की समयावधि निश्चित है।
(परामर्श शुल्क का भुगतान करने के लिए कृपया "भुगतान करें" पर क्लिक करें।)


व्यक्तिगत भेंट एवं फ़ोन पर परामर्श लिए शुल्क 1100 रु. मात्र- भुगतान करें

 

DISCLEMAR:
कृपया विशेष ध्यान दें-
1. आनलाईन भुगतान करते समय किसी भी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई आर्थिक क्षति के लिए "प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र" उत्तरदायी नहीं होगा।
2. हमारे सभी सेवा शुल्क अप्रतिदेय (NON-REFUNDABLE) हैं अत: आनलाईन शुल्क जमा करने से पूर्व ईमेल के माध्यम से सम्पर्क करें।
3.जन्मपत्रिका का विवरण प्रेषित करते समय अत्यन्त सावधानी रखें। जन्मदिनांक,जन्मसमय व जन्मस्थान सम्बन्धी किसी भी त्रुटि के लिए "प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र" उत्तरदायी नहीं होगा।

-ज्योतिर्विद पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
भारत