विवाह का दिन एवं विवाह लग्न निश्चित करना एक बेहद चुनौतीपूर्ण व श्रमसाध्य कार्य है जिसे किसी विद्वान दैव से ही करवाना चाहिए। अक्सर लोग अपनी भौतिक आकांक्षाओं की पूर्ती के चलते विवाह का दिन व लग्न सुनिश्चित करने में गंभीर लापरवाही एवं शुभ-मुहूर्त्त की उपेक्षा करते हैं। जिसका दुष्परिणाम यदा-कदा दम्पत्ति को अपने वैवाहिक जीवन में भोगना पड़ता है। शास्त्रानुसार विवाह लग्न की शुद्धि "मेलापक" (कुण्डली मिलान) के कई दोषों को समाप्त करने का सामर्थ्य रखती है। अत: विवाह का दिन एवं विवाह लग्न का चयन बड़ी ही सावधानी से किया जाना चाहिए।
क्या है "गोधूलि लग्न" ?
जब भी विवाह-लग्न चयन की बात होती है तो "गोधूलि लग्न" की भी चर्चा होती है। गोधूलि बेला के सही समय को लेकर विद्वानों में मतभेद है। कुछ विद्वान गोधूलि बेला को सूर्यास्त से 12 मिनिट पूर्व एवं सूर्यास्त से 12 मिनिट पश्चात कुल एक घड़ी का मानते हैं वहीं कुछ विद्वानों के मतानुसार गोधूलि बेला सूर्यास्त से 24 मिनिट पूर्व व सूर्यास्त से 24 मिनिट पश्चात कुल 2 घड़ी का माना जाता है। बहरहाल, आज हमारा विषय गोधूलि बेला के समय के स्थान पर गोधूलि लग्न की ग्राह्यता पर आधारित है।विवाह में "गोधूलि लग्न" का चयन कब करें?
आज हम "वेबदुनिया" के पाठकों को इस विशेष जानकारी से अवगत करा रहे हैं कि विवाह गोधूलि-लग्न केवल तभी ग्रहण की जाती है जब विवाह हेतु शुद्ध दिवस का चयन होने के उपरान्त भी शुद्ध विवाह-लग्न उपस्थित ना हो। यदि विवाह वाले दिन शुद्ध लग्न उपस्थित है तो मात्र अपनी सुविधा के लिए "गोधूलि-लग्न" का चयन किया जाना शास्त्रसम्मत नहीं है। शास्त्र में यह स्पष्ट उल्लेख है कि जहां तक सम्भव हो विवाह वाले दिन शुद्ध लग्न के चयन को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। शुद्ध विवाह लग्न की अनुपस्थिति में ही केवल "गोधूलि-लग्न" का चयन किया जाना चाहिए अन्यत्र नहीं।
विवाह लग्न के चयन में इन बातों का रखें ध्यान-
-------------------------------------------------------
विवाह लग्न का चयन करते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है-
1. वर एवं वधू के जन्मलग्न व जन्म राशि की अष्टम राशि विवाह लग्न नहीं होना चाहिए।
2. वर एवं वधू के जन्मलग्न से अष्टमेश विवाह लग्न में उपस्थित नहीं होना चाहिए।
3. वर एवं वधू का जन्मलग्न विवाह लग्न नहीं होना चाहिए।
4. विवाह लग्न में "लग्न-भंग" योग नहीं होना चाहिए।
5. विवाह लग्न में "कर्तरी-दोष" से पीड़ित नहीं होना चाहिए।
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.