गुरुवार, 28 मार्च 2013

कलानिधि योग

"द्वितीये पंचमे जीवे बुधशुक्रयुतेक्षिते।
 क्षेत्रेतयोर्वा संप्राप्ते, योगः स्यात स कलानिधिः॥"

यदि गुरू द्वितीय भाव में बुध; शुक्र से युक्त या द्रष्ट या उसकी राशि में हो तो "कलानिधि योग" बनता है। इस योग में जन्म लेने वाला मनुष्य राज्य ऐश्वर्य से युक्त व कलाओं में निपुण होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.